CG Teacher Vacancy 2025 – छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की 5000 पदों पर भर्ती हो सकती हैं। यह जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म X एवं फेसबुक पोस्ट के जरिये दिया गया। छत्तीसगढ़ के बी. एड., डी. एल. एड. उत्तीर्ण एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा Qualified अभ्यर्थी जो भावी शिक्षक बनने का सपना संजोये हुए हैं और बहुत लम्बे समय से शिक्षक भर्ती का इंतज़ार कर रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका हो सकता हैं।

33000 शिक्षकों की चरणबद्ध तरीके से होगी भर्ती
एक सोशल मीडिया पोस्ट में CM Sai ने 33000 शिक्षकों की भर्ती को चरणबद्ध तरीके से पूरी करने की बात कही हैं। हालाँकि पहले चरण में केवल 5000 पदों की भर्ती करने जा रही हैं यह युवावों में थोड़ा चिंता का विषय बना हुआ हैं। क्योंकि युवा इस बार बड़ी भर्ती के इंतज़ार में बैठे हुए हैं।
चुनावी घोषणाओं में शामिल था शिक्षक भर्ती
आपको ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से पहले ही विधानसभा चुनाव के दौरान अपने Manifesto में बीजेपी ने 57000 शिक्षकों की भर्ती करने की बात कही थी लेकिन वो भर्ती अभी तक नहीं आ पायी। इसके बाद जब लोकसभा चुनाव की बारी आयी तब 33000 शिक्षकों की भर्ती करने का वादा तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने किया था। जिसको महज एक वर्ष के भीतर पूरी होनी थी लेकिन वो भी भर्ती पूरी नहीं हो सकी थी।
युवावों को नोटिफिकेशन का इंतज़ार
अब युवा सिर्फ वादे और घोषणाओं से संतुष्ट नहीं होते क्योंकि उनको पिछले कुछ वर्षों से सिर्फ वादे ही किये जा रहे हैं। अब सीधा नोटिफिकेशन का ही इंतज़ार हैं। जब नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी तब ही युवा को विश्वास हो पायेगा की भर्ती हुई। ऐसे में छत्तीसगढ़ के युवा बीजेपी सरकार से गुहार लगा रही हैं की जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू किया जाये ताकि अगले चरण की भी भर्ती समय पर हो जाये ।