CGTET 2024 MODEL ANSWER जारी, दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त

CGTET 2024 MODEL ANSWER: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam) ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) 2024 के मॉडल उत्तर अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया गया था।

अभ्यर्थी मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर देख सकते हैं और यदि किसी उत्तर में असहमति हो तो उसके लिए दावा-आपत्ति 16 अगस्त 2024, दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिल जाएगी।

CGTET 2024 MODEL ANSWER DOWNLOAD

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप अपना मॉडल आंसर Download कर सकते हो और अपने सम्बंधित SET के अनुसार अपने उत्तर का मिलान कर सकते हो।

PAPER 1 (MORNING SHIFT)PAPER 2 (EVENING SHIFT) [MATHS. & SCIENCE]PAPER 2 (EVENING SHIFT) [SOCIAL SCIENCE]
Download CGTET 2024 Model Answer for Paper 1 and 2

नोट: महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा धमतरी परीक्षा केंद्र से जिन्होंने पुनः Paper 2 की परीक्षा दिए है वो नीचे दिए गए लिंक से अपना Model Answer Download कर सकते है।

RE-TET (PAPER 2) [MATHS. & SCIENCE]RE-TET (PAPER 2) [SOCIAL SCIENCE]
Download CGTET 2024 Model Answer for Re-TET

CGTET 2024 Model Answer – Important Information

परीक्षा का नाम (Examination Name) छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) 2024
संस्था (Conduction Body)छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam)
मॉडल उत्तर (Model Answer)जारी (Released)
दावा-आपत्ति अंतिम तिथि (Dava-Apatti Last Date)16 अगस्त 2024

Qualifying Marks:

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के पात्रता हेतु निम्नानुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही पात्र माना जायेगा। अंतिम उत्तर के अनुसार परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा।

CategoryQualifying PercentageQualifying Marks
General60%90 Marks
Reserved Category
(SC/ST/OBC-NCL & Divyang)
50%75 Marks

दावा-आपत्ति दर्ज करने सम्बंधित दिशा निर्देश:

दावा-आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये का शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। दावा-आपत्ति के साथ अभ्यर्थी को संबंधित दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

विषय विशेषज्ञों द्वारा दावा-आपत्तियों का परीक्षण किया जाएगा और उनका निर्णय अंतिम माना जाएगा।

दावा-आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया:

सामान्य निर्देश:

  • दावा-आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिसके लिए अभ्यर्थी को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
  • यदि आपत्ति सही पाई जाती है, तो उसी Bank Account में आपका शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
  • प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज करने के लिए 50 रुपये के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।

दावा-आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया:

  • अभ्यर्थी को आपत्ति दर्ज करने के लिए अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा।
  • दावा-आपत्ति वाले सेक्शन में जाना होगा।
  • स्क्रीन में दिखाए Instruction को Follow करते जाये।
  • जैसे कि Exam का चयन, प्रश्न पत्र के SET का चयन, प्रश्न का चयन।
  • आपके द्वारा चयन किया गया उत्तर (दावा उत्तर) मॉडल आंसर में दिया गया उत्तर।
  • अपने दावा हेतु Source (Book आदि का Cover सहित) सॉफ्ट कॉपी स्कैन करके अपलोड करना।
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करना।

इस तरह से आप अपने मॉडल आंसर में असहमति हेतु दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

व्यापम ने यह भी स्पष्ट किया है कि समय सीमा के बाद प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपने उत्तरों की जांच करें और यदि कोई आपत्ति हो तो समय पर दर्ज करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • मॉडल उत्तर जारी होने की तिथि: 8 अगस्त 2024
  • दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2024, दोपहर 3 बजे

अधिक जानकारी और आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यह समय सीमा महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आपके अंतिम परिणाम में सुधार की संभावना बन सकती है।

नोट: दावा-आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को उनके व्यापम प्रोफाइल में पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

Reference: CG Vyapam

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top