CG Vyapam Lab Assistant & Technician Exam 2024 Admit Card Released: जानिए परीक्षा तिथि, Syllabus

CG Vyapam Lab Assistant & Technician Exam 2024 Admit Card Released जानिए क्या हैं Syllabus और कब होगी परीक्षा (Exam Date) FDLT 2024 Exam. छत्तीसगढ़ व्यापम ने अपने आगामी परीक्षा प्रयोगशाला सहायक और प्रयोगशाला तकनीशियन हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं, यह exam form जिन भी अभ्यर्थियों ने भरे हैं वह अब अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) Download कर प्राप्त कर सकते हैं.

CG Vyapam Lab Assistant & Technician Exam 2024

यह परीक्षा राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर में प्रयोगशाला सहायक और प्रयोगशाला तकनीशियन के पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित की जा रही हैं.

FDLT 2024 परीक्षा का विवरण:

विभाग का नामराज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर
परीक्षा का नाम एवं कोडप्रयोगशाला सहायक (FDLT24)
परीक्षा का नाम एवं कोडप्रयोगशाला तकनीशियन (FDLT24)
परीक्षा दिनांक25 अगस्त 2024
दिनरविवार (Sunday)
Laboratory Assistant10:00 AM to 12:15 PM (Morning Shift)
Laboratory Technician02:00 PM to 04:15 PM (Evening Shift)
समय2 घंटे
प्रवेश पत्रAvailable Here
आधिकारिक वेबसाइटhttps://vyapam.cgstate.gov.in/

FDLT 2024 Exam Date:

यह परीक्षा 25 अगस्त 2024 को दो पालियों में होने जा रही हैं. पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा संचालित होगी एवं दूसरी पाली में दोपहर 02 बजे से 04:15 बजे तक प्रयोगशाला तकनीशियन की परीक्षा संचालित होगी.

प्रयोगशाला सहायक Syllabus:

प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार से हैं-

क्रमांकविषयअंक
1भौतिकी20
2बायोलॉजी40
3रसायन40

इस परीक्षा में 3 विषयों से कुल 100 अंको के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा. विस्तृत पाठ्यक्रम यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.

प्रयोगशाला तकनीशियन Syllabus:

प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार से हैं-

क्रमांकविषयअंक
1रसायन30
2फॉरेंसिक साइंस15
3भौतिकी25
4बायोलॉजी30

इस परीक्षा में 4 विषयों से कुल 100 अंको के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा. विस्तृत पाठ्यक्रम यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.

Admit Card Download कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको व्यापम के पोर्टल में अपने Registered Mobile Number और Password की मदद से लॉग इन कर लेना हैं.
  • लॉग इन हो जाने के बाद नीला बटन में क्लिक Admit Card वाले Section में चले जाना हैं.
Admit Card Download
  • जैसे ही Admit Card वाले Section में जाओगे आपके सामने ऊपर चित्र में जो दिखाई दे रहा वैसे ही दिखाई देगा वहां से Downloads के नीचे जो नीला रंग में “ADMIT CARD” लिखा हुआ हैं उसमे क्लिक कर लेना हैं.
  • जैसे ही Click किया जायेगा आपके सामने एक अलग से विंडो में एडमिट कार्ड खुल जायेगा जिसको आप आसानी से Print कर सकते हो.

यदि आप जानना चाहते हैं कि कैसे Admit Card को अपने मोबाइल पर PDF के रूप में Save या Download कर सकते हैं, तो हमारे इस पोस्ट को पढ़े।

दोस्तों उम्मीद हैं कि यह पोस्ट आपके लिए Helpful रहा होगा। इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल, समस्या या प्रतिक्रिया हो तो कृपया नीचे दिए गये “Comment Box” में जरुर दे, आपका Comment पाकर हमे ख़ुशी होगी, धन्यवाद!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top