CTET जुलाई 2024: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, Syllabus, परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र सम्बंधित पूरी जानकारी

CBSE ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2024 हेतु परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से लेना प्रारंभ कर दिया हैं. जितने भी इच्छुक Candidates हैं, वे 07 मार्च 2024 से 02 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं.

क्या होती हैं CTET?

देश में केंद्र सरकार द्वारा संचालित होने वाली जितने भी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय हैं उसमे शिक्षण कार्य हेतु या शिक्षक पद में भर्ती हेतु एक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता हैं. जो आपके एक शिक्षक होने के लिए आवश्यक गुण एवं कौशक का मापन करके आपके योग्यता का आकलन करता हैं. केंद्र के अलावा राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालय में भी शिक्षक भर्ती हेतु यह परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी होता हैं.

CTET Online फॉर्म भरने की प्रक्रिया:

वैसे तो आप किसी Online Centre जाकर भी Online फॉर्म CTET जुलाई 2024 हेतु भरवा सकते हो. और आप खुद सक्षम हो तो आप भी आसानी से फॉर्म भर सकते हो. इसके लिए 3 स्टेप्स हैं:
1) सर्वप्रथम आपको इस पेज में जाकर New Registration पर click करके अपना पंजीयन पूर्ण करना हैं.
पासवर्ड कम से कम 8 डिजिट का Small/Capital Letter, Numeric & Specific Symbol के Mixture करते हुए बनाना हैं.

2) पंजीयन के बाद Registration No., Password और Security Key डाल करके लॉग इन कर लेना हैं और बचत सभी Steps को पूरा करते हुए फॉर्म भर लेना हैं.

3) तीसरा चरण में आपको ऑनलाइन माध्यम से Fees Payment कर लेना हैं तब जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जावेगी.

CTET जुलाई 2024 – महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आवेदन प्रारंभ तिथि – 07 मार्च 2024
आवेदन एवं Fees Payment अंतिम तिथि – 02 अप्रैल 2024 (11:59 PM)
परीक्षा तिथि – 07 जुलाई 2024

Document Upload सम्बंधित जानकारी:

1) फोटोग्राफ – 10-200 KB (JPG/JPEG File Format)
2) हस्ताक्षर – 3-30 KB (JPG/JPEG File Format)

E-mail को OTP के जरिये Verify करना बहुत ही जरूरी हैं.

CTET July 2024 Syllabus:

CTET हेतु निम्नानुसार पाठ्यक्रम घोषित किये गये हैं कुल 150 प्रश्न आयेंगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर हेतु 1 अंक प्रदान किया जायेगा.

नोट: गलत उत्तर के लिए किसी भी प्रकार की ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं किया जायेगा

Paper – I हेतु पाठ्यक्रम

विषय सूचिआबंटित अंक
1. बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र 30
2. भाषा 1 (जो भी ऑनलाइन आवेदन के समय चयन किया गया हो जैसे – हिंदी)30
3. भाषा 2 (जो भी ऑनलाइन आवेदन के समय चयन किया गया हो जैसे – अंग्रेजी)30
4. गणित30
5. पर्यावरण30
कुल150

Paper – II हेतु पाठ्यक्रम

विषय सूचिआबंटित अंक
1. बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र 30
2. भाषा 1 (जो भी ऑनलाइन आवेदन के समय चयन किया गया हो जैसे – हिंदी)30
3. भाषा 2 (जो भी ऑनलाइन आवेदन के समय चयन किया गया हो जैसे – अंग्रेजी)30
4. गणित एवं विज्ञान (जो भी चयन किया गया हो)60
4. सामाजिक विज्ञान या सामाजिक अध्ययन (जो भी चयन किया गया हो)60
कुल150

और अधिक विस्तृत जानकारी हेतु आप विभाग द्वारा जारी Information Bulletin का अध्ययन कर सकते हैं.

प्रवेश पत्र कब जारी होगा?

प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जरी किया जाता हैं. जिसकी जानकारी यहाँ पर आपको समय-समय पर मिलती रहेगी.
और प्रवेश पत्र जारी करने से पूर्व परीक्षा सम्बंधित शहर की जानकारी आपको दिया जाता हैं. अपने पास से शहर को परीक्षा केंद्र पाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना आवश्यक होता है क्योंकि परीक्षा शहर का बंटन पहले आओ पहले पाओ पद्धति से किया जाता हैं.

आपका कोई शिकायत, सुझाव या या समस्या हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं. आपकी मदद करते हुए हमको ख़ुशी होगी. धन्यवाद.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top