दुर्ग विश्वविद्यालय (हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग) वार्षिक एवं सेमेस्टर दोनों ही प्रकार की परीक्षाएं संचालित करती हैं। जिसका परिणाम (Result) समय-समय पर घोषित होते रहती हैं।
तो हम इस पोस्ट में जानेंगे की आप कैसे अपने फ़ोन पर ही परीक्षा परिणाम देख सकते हो।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन पर कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र को खोलना होगा। जैसे कि – Google Chrome. Mozilla Firefox, etc.
अब अपने ब्राउज़र में Durg University सर्च करना होगा या आप सीधे ही इस लिंक में जा सकते हो।
वेबपेज खुल जाने के बाद आपको Result Tab या Result Bar/Button दिखाई देगा उसमे क्लिक करके रिजल्ट लिस्ट वाले वेबपेज को विजिट कर लेना हैं। या आप सीधे इस लिंक को क्लिक करके भी रिजल्ट लिस्ट होने वाली वेबपेज को विजिट कर सकते हो।
रिजल्ट लिस्ट दिखाई देने वाले वेबपेज खुल जाने के बाद उसमे से आप अपना कोर्स का चयन करें की आपने किस कोर्स का एग्जाम दिया हैं।
इसके लिए आपको यह बात ध्यान में रखना होगा कि जिस कोर्स का रिजल्ट आप देखना चाहते हो वह आवश्यक हो कि उसका परिणाम घोषित हो चूका हो।
जब आप जिस कोर्स का एग्जाम दिए हो वह आपको लिस्ट में मिल जायेगा तो उसके ठीक Right साइड में आपको Get Result के नीचे Result लिखा हुआ नीला कलर का लिंक मिलेगा उसमे जाना हैं। उसमे क्लिक करते ही आपके सामने एक और वेबपेज खुल जायेगा।
अब इस पेज में आखिरी में आपको सिर्फ अपना रोल नंबर डालने के बाद Search Result बटन पर करना होगा फिर रिजल्ट आपके सामने खुल जायेगा, जिसको आप प्रिंट ले सकते हो, pdf के रूप में save कर सकते हो या चाहो तो Screenshot लेकर भी रख सकते हो।