RRB NTPC Admit Card हुई घोषित ऐसे करें चेक

RRB NTPC Admit Card घोषित हो गयी हैं अगर आपने भी RRB NTPC का फॉर्म भरा हो तो आप अपना City Information Slip देख सकते हैं और अपने परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले अपना Admit Card भी डाउनलोड कर सकते हो।

RRB NTPC Admit Card

RRB NTPC Admit Card ऐसे करें चेक –

इसके लिए सर्वप्रथम आपको विभाग द्वारा घोषित वेबसाइट में जाना होगा और अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके अपना City Information स्लिप और Admit Card देख सकते हो।

Applicant Login इस लिंक पर अपना RRB NTPC का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और अपना जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में दर्ज करना होगा। और दिए गए Capatcha कोड को दर्ज करके आखिर में Submit बटन को दबा देना हैं। ऐसे करते ही आपके स्क्रीन में आपका City Information Slip या Admit कार्ड प्रदर्शित होने लगेगा।

यदि आपके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो भी घबराने की कोई बात नहीं। आगे लिंक दिया जा रहा हैं वहां पर अपने Account में Aadhaar के माध्यम से या तो RRB Account के माध्यम से लॉगिन करके Application History वाले सेक्शन में जाकर CEN 05/2024 के सामने लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर जो कि G52400_____ इस तरह से दिखाई देगा उसको प्राप्त कर सकते हैं और फिर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपने सिटी इनफार्मेशन स्लिप और अपना एडमिट कार्ड देख सके हो।

RRB NTPC Admit Card

RRB :: Log In इसका उपयोग करके आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकते हो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एवं पासवर्ड दर्ज करके आगे बढ़ने पर OTP के जरिये वेरीफाई करने का ऑप्शन आएगा फिर आप लॉगइन हो जाओगे।

इस तरीके से आप अपने RRB NTPC Admit Card डाउनलोड कर पाओगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top