धमतरी के इस परीक्षा केंद्र में होगी CGTET की परीक्षा पुनः आयोजित

CGTET 2024 Rescheduled in Dhamtari
CGTET 2024 Rescheduled in Dhamtari

धमतरी (छत्तीसगढ़) – व्यापम द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2024 को एक सूचना जारी किया गया जिसमे यह कहा गया हैं कि धमतरी जिले के जिस परीक्षा केंद्र में OMR Sheet वितरण करने में विलम्ब हुआ था जिसके कारण जो अभ्यर्थियों के साथ अनुचित हुआ उसके पुनः परीक्षा में बैठने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा हैं.

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी किया गया सूचना

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन हेतु) (TET-2024) केन्द्र 1520- महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भखारा, जिला धमतरी में पुनः आयोजित करने के सम्बंध में सूचना

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन हेतु) (TET-2024) का आयोजन व्यापम द्वारा दिनांक 23.06.2024 को अपरान्ह 2:00 ये 4:45 बजे के मध्य सभी 33 जिलों में किया गया था। परीक्षा केन्द्र 1520- महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भखारा, जिला धमतरी में द्वितीय पाली में कुल 400 आबंटित परीक्षार्थियों में से 288 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। परीक्षा केन्द्र में उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) विलंब से प्राप्त होने के सम्बंध में कतिपय परीक्षार्थियों से लिखित अभ्यावेदन प्राप्त हुआ है। अभ्यावेदन पर जिला कलेक्टर, धमतरी से तथ्यात्मक प्रतिवेदन व्यापम द्वारा मंगाया गया। कलेक्टर, धमतरी से प्राप्त प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि सम्बंधित केन्द्र पर 1:30 घंटे विलंब से अपरान्ह 3:30 पर उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) वितरित की गई थी।

अतः परीक्षार्थियों के हित में व्यापम द्वारा पुनः परीक्षा हेतु “विकल्य” देने का निर्णय लिया गया हैं परीक्षा केन्द्र 1520- महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भखारा, जिला धमतरी में दिनांक 23.06.2024 को द्वितीय पाली (अपरान्ह 2:00 से 4:45 बजे तक) में उपस्थित 288 परीक्षार्थियों हेतु दिनांक 20.07.2024 को अपरान्ह 2:00 से 4:45 बजे तक छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन हेतु) TET 2024 पुनः इसी केन्द्र पर आयोजित की जा रही है।

परीक्षा की तिथि एवं समय

दिनांक – 20.07.2024 (दिन – शनिवार)
समय – 2:00 से 4:45 बजे तक

प्रवेश पत्र ऐसे प्राप्त करें

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र इन 288 परीक्षार्थियों के लॉगिन में दिनांक 15.07.2024 से उपलब्ध होंगे।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • वे परीक्षार्थी जो दिनांक 20.07.2024 को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे उनकी पूर्व की उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) को निरस्त माना जायेगा व उनका परिणाम दिनांक 20.07.2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा के उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जावेगा।
  • जबकि जो परीक्षार्थी पुनः परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उनका परिणाम दिनांक 23.06.2024 की उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जावेगा ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top