CG Post Matric Scholarship 2023-24 जानें आवेदन प्रक्रिया & अंतिम तिथि

छत्तीसगढ़(cg post matric scholarship) छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई (ITI) में नियमित रूप से अध्ययनरत् समस्त अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ST, SC & OBC) के विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग (ST & SC Development Department) के अंतर्गत (12वी से उच्चतर कक्षा हेतु) “पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship)” शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए प्रारंभ हो गया हैं। छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले समस्त विद्यार्थियों से विभाग ने Scholarship Portal में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये हैं। यह लेख आपके लिए हैं, कृपया ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को पूरा पढ़े, छात्रवृत्ति से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल जायेगी।

CG Post Matric Scholarship आवेदन प्रारंभिक तिथि

छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023-24 के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु विभाग ने 28 नवंबर 2023 से ‘छात्रवृत्ति पोर्टल’ में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार्य करना प्रारंभ कर दिए हैं।
प्रारंभिक तिथि: 28 नवंबर 2023

CG Post Matric Scholarship आवेदन अंतिम तिथि

विभाग द्वारा जारी नवीनतम सूचना के अनुसार आवेदन हेतु अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 रखी गयी हैं। उक्त तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। अतः विद्यार्थियों को सूचित किया जाता हैं कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अंतिम तिथि से पूर्व ही अपना आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेवें।
अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2024

CG Post Matric Scholarship हेतु पात्रता की शर्तें

  1. छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।
  2. ST, SC या OBC Certificate धारी अर्थात् इनमे से किसी भी वर्ग के अंतर्गत आते हो और उसका प्रमाण पत्र भी उपलब्ध हो।
  3. आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं।
  4. बैंक खाता, आधार से लिंक होना अनिवार्य हैं।
  5. आधार नंबर में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी हैं।
  6. किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत् होना चाहिए।

छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज/Required Documents

  1. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  2. मूल निवासी प्रमाण पत्र (Residential or Domicile Certificate)
  3. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  4. 10th Class Marksheet
  5. पूर्व कोर्स का अंकसूची (Previous Year Marksheet)
  6. बैंक खाता पासबुक (Bank Account Passbook)
  7. Mobile Number and Email ID
  8. Aadhaar Number etc.
किसी भी Documents को अपने मोबाईल से PDF के रूप में कैसे Print करें?

आधार लिंक/Aadhaar Seeding से सम्बंधित जरूरी सूचना

विभाग द्वारा स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिया गया हैं कि छात्रवृत्ति का भुगतान ऑनलाइन (PFMS – Public Financial Management System) के माध्यम से किया जावेगा, जिसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना आधार से लिंक बचत बैंक खाता ही छात्रवृत्ति पोर्टल में देने के लिए निर्देशित किया गया हैं। यदि बैंक खाता में आधार लिंक न हो तो जल्द से जल्द आधार लिंक (सीडिंग) करा लेवें, ऐसा नहीं करने पर छात्रवृत्ति का भुगतान करना संभव नहीं हो पावेगा एवं इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही स्वयं विद्यार्थी की होगी। अतः आपसे अनुरोध हैं कि अपना बैंक खाता आधार से लिंक हैं या नहीं इसका जानकारी ले लेवें और यदि लिंक न हो तो करा लेवे।
नोट:- बैंक खाता में आधार सीडिंग की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक >> https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर जाएँ एवं कुछ आसान चरणों में (by entering aadhaar number, captcha code, & mobile OTP) बैंक खाता में आधार सीडिंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति पोर्टल का Web Address या लिंक

छात्रवृत्ति पोर्टल हेतु विभाग का आधिकारिक वेबसाइट – https://postmatric-scholarship.cg.nic.in यहाँ पर आपको छात्रवृत्ति से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होती रहेगी। और छात्रवृत्ति से सम्बंधित अन्य सभी तरह का लिंक आपको इसी पेज पर मिलेगा।

Apply करने के लिए Student Login Page का लिंक – https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/LoginPage.aspx इसमें लॉग इन करके आप स्वयं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हो या असुविधा से बचने के लिए किसी CSC/ग्रामीण चॉइस सेंटर में जाकर भी scholarship form भर सकते हो।

Step-by-step Online Application Process

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से विभाग के scholarship portal में ही किया जा सकता हैं। विभाग द्वारा ऑफलाइन आवेदन का कोई प्रावधान नहीं हैं।

1 – सर्वप्रथम आपको विभाग के scholarship portal को विजिट कर लेना हैं।

2 – पोर्टल में आपको Login Page का लिंक मिल जायेगा या आप सीधे ही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/LoginPage.aspx इस लिंक के माध्यम से Login Page में जा सकते हो। जो नीचे चित्र के जैसा दिखाई देगा।

image 2
1. Login Page

3 – इस पेज में आपको अपना User ID, Password और Captcha Code डाल के Login कर लेना हैं।

4 – यदि आप अपना Login Password भूल गये होंगे तब Login Page में नीचे बताये जा रहे Process को Follow करें।

Click on Forgot User ID/Password > Trouble Logging In > Select Forgot My Login Password > Enter User ID and Registered Mobile Number > Click on Submit Button
Reset Login Password
2. Reset Login Password

ऊपर बताये गये Process को Follow करने पर आपके Screen में कुछ इस तरह का Message आएगा कि पासवर्ड आपके ईमेल ID में भेज दिया गया हैं – “Password Reset Successfully, Password has been sent to your registered Email Id: example@email.com”

5 – यदि आप अपना User ID और Login Password दोनों ही भूल गये होंगे तब Login Page में नीचे बताये जा रहे Process को Follow करें।

Click on Forgot User ID/Password > Trouble Logging In > Select Forgot User Id & Login Password (Only for Student) > Enter Aadhaar Number, Full Name, Date of Birth (DD-MM-YYYY) > Click on Submit Button
image 1
3. Reset User ID and Password

ऊपर बताये गये Process को Follow करने पर आपके Screen में कुछ इस तरह का Message आएगा कि User ID और Password Reset हो गया और आपके ईमेल ID में भेज दिया गया हैं – “User Id and Password Reset Successfully User Id and Password has been sent to your registered Email Id: example@email.com”

6 – Add/Update Profile: अब लॉग इन हो जाने के बाद सर्वप्रथम कुछ सामान्य जानकारी के साथ Profile Update कीजिये।

image 1
4. Application Procedure

7 – Academic Details: इस Section में अपना Previous और Current Course का Detail जानकारी देना हैं।

8 – Bank Detail: इस Section में अपना बैंक की जानकारी जैसे Account Number, IFSC Code, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम आदि जानकारी उपलब्ध कराते हुए अपना बैंक पासबुक Upload करना हैं।

9 – Document Upload: इस Section के दो भाग हैं पहले में Caste and Domicile Certificate (जाति और निवासी प्रमाण पत्र) और दूसरे भाग में Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) Upload करना हैं, और यदि आपके पास Digital (QR Code) वाला Certificate हैं तो आप उसका Certificate/Application Reference Number डाल के Digitally Documents को “Get Online Certificate” Button में Click करके Fetch कर सकते हो।

10 – Lock Application: सभी Fields को ठीक से Fill-up कर लेने के पश्चात् इस Section में Final Review करते हुए Submit करना हैं और Application में जब सब जानकारी सही हो और किसी भी प्रकार की Edit करने की जरूरत नहीं हो तब Application Final Submit करते हुए Lock कर देना हैं।

किसी प्रकार की हेल्प/सहायता की जरूरत हो तो Lock Application के नीचे Help Desk/Query का सेक्शन दिया गया हैं वहां से आपको हेल्प मिल जायेगा।

इस तरह से आप CG Post Matric Scholarship Form आसानी से भर सकते हो और यदि आपको किसी तरह की समस्या हो या जानकारी चाहिए हो तो नीचे Comment करके प्राप्त कर सकते हो।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top